अयोध्या : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के मिल्कीपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) पर जोरदार हमला बोला. सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की तुलना कुत्ते की टांग से करते हुए कहा, “जैसे कुत्ते की दुम सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही सपा के गुंडे सीधे नहीं हो सकते. इनसे लड़कर ही उन्हें सीधा किया जा सकता है.”
अपराध में लिप्त जितने माफिया हैं, सब इनके चाचा जान थे
उन्होंने कहा कि सपा सरकार में कारसेवकों पर गोलियां चलीं और उनके हाथ रामभक्तों के खून से रंगे हैं. सीएम योगी ने कहा, “इनको (सपाइयों) विवादित ढांचा प्यारा था, लेकिन उसे राम भक्तों ने नेस्तनाबूद कर दिया. अगर सपा का सारा कच्चा-चिट्ठा सामने आ जाए, तो ये मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे.” उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि “जितने अपराध में लिप्त माफिया हैं, सब इनके चाचा जान थे.” योगी ने यह भी कहा कि माफिया के आगे नाक रगड़ने वाले आज साधु-संतों को माफिया कहते हैं.
गरीबों का भोजन ले जाते थे सपा के गुंडे
उन्होंने यह भी कहा कि यूपी अब विकास का ग्रोथ इंजन बन चुका है और 2017 से पहले सपा सरकार एक बैरियर थी. “गरीबों का भोजन सपा के गुंडे ले जाते थे,” उन्होंने आरोप लगाया. सीएम ने यह स्पष्ट किया कि अयोध्या में जमीन का कोई घोटाला नहीं हुआ और दीपोत्सव पर अयोध्या में दीप जलने से सपा मुखिया और पाकिस्तान को परेशानी होती है.
बता दें कि सीएम योगी ने इस मौके पर ₹1000 करोड़ से अधिक की 83 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया और अपनी सरकार की उपलब्धियों को साझा किया. उन्होंने भाषण की शुरुआत ‘जय श्री राम’ के नारे के साथ की.