Khunti : खूंटी SP अमन कुमार ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर जिले में चल रहे अफीम विनष्टीकरण अभियान की समीक्षा की. बैठक में SP ने सभी पुलिस अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर जिले को अफीम मुक्त बनाने का निर्देश दिया और अवैध अफीम की फसलों को नष्ट करने के लिए तत्परता से काम करने का आह्वान किया.
बैठक में SP ने DSP, ASP और थाना प्रभारी से अफीम की खेती के खिलाफ किए गए अब तक के अभियानों की जानकारी ली. उन्होंने अफीम की फसलें नष्ट करने की प्रगति का आंकड़ा भी लिया और बताया कि अभी भी जिले में लगभग ढाई हजार एकड़ भूमि पर अफीम की खेती बची हुई है, जिसे अगले एक सप्ताह में पूरी तरह नष्ट किया जाना है.
ट्रैक्टर, ड्रोन और पुलिस बल के उपयोग का निर्देश
SP ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इस अभियान को योजनाबद्ध तरीके से संचालित करें और अफीम की खेती नष्ट करने के लिए ट्रैक्टर, ड्रोन और अतिरिक्त पुलिस बल का उचित उपयोग करें. इसके अलावा SP ने कहा कि ड्रोन से अफीम के खेतों की मैपिंग की जा रही है, और इसे खूंटी, सायको, मारंगहादा, मुरहू और अड़की थाना क्षेत्र में लागू किया गया है.
अफीम उगाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई : SP
SP ने पुलिस अधिकारियों को अफीम की खेती करने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया. इसके साथ ही, उन्होंने लोगों को अफीम की खेती से होने वाले नुकसानों के बारे में जागरूक करने के लिए एक जागरुकता अभियान चलाने का आदेश दिया.
Also Read : हर्ष फा’यरिंग में ढाई साल के मासूम को लगी गो’ली, फिर…
Also Read : बिहार के जमुई में दो दिन के लिये इंटरनेट सेवा बंद… जानें क्यों
Also Read : NEST एग्जाम का रजिस्ट्रेशन शुरू, कहां और कैसे करें अप्लाई… जानें यहां