देवघर: जिले के आरके मिशन सभागार में देवघर पुलिस द्वारा आयोजित जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने आम लोगों के साथ रूबरू होते हुए उनकी शिकायतों को सुना और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए. इस कार्यक्रम में एसपी के साथ एसडीपीओ अशोक सिंह और डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद भी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान, एसपी डुंगडुंग ने विशेष ध्यान देते हुए ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाई. रिखिया थाना प्रभारी संजय कुमार के खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायतें आईं. लोगों ने उन पर लापरवाही और थाने में कार्रवाई में ढिलाई का आरोप लगाया. इस पर एसपी ने तुरंत रिखिया थाना प्रभारी के खिलाफ शोकॉज जारी करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि वे थाना प्रभारी के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं और तुरंत कार्रवाई की जरूरत है.
इस अवसर पर एसपी डुंगडुंग ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे केवल बड़े अपराधों पर ही नहीं, बल्कि छोटे-मोटे अपराधों पर भी कड़ी नजर रखें, ताकि देवघर में कानून-व्यवस्था बनी रहे. उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों को सजग रहने की सलाह दी, ताकि अपराधों पर नियंत्रण पाया जा सके और आम जनता के विश्वास को कायम रखा जा सके.