Seoul : दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल को आज 15 जनवरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी राष्ट्रपति आवास में हुई, जब भ्रष्टाचार जांच कार्यालय (CIO) की टीम ने राष्ट्रपति यून सुक योल को हिरासत में लिया.
सुबह 4:20 बजे राष्ट्रपति आवास में घुसी पुलिस
रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस टीम ने सुबह 4:20 बजे से ही राष्ट्रपति आवास के बाहर पहुंचना शुरू कर दिया था और लगभग 1000 पुलिसकर्मियों ने अलग-अलग रास्तों से घुसने की कोशिश की, जो सफल रही. इस दौरान यून के समर्थक और विरोधी भी वहां जमा हुए थे. 3 जनवरी को एक पहले प्रयास में सुरक्षा बलों के साथ टकराव के बाद यह गिरफ्तारी सफल हो पाई. इस बार पुलिस अधिकारियों की बड़ी टीम के साथ सियोल स्थित राष्ट्रपति आवास में प्रवेश किया गया.
राष्ट्रपति सुरक्षा सेवा के कार्यवाहक प्रमुख पर आरोप
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि राष्ट्रपति सुरक्षा सेवा के कार्यवाहक प्रमुख किम सुंग-हून को गिरफ्तार किया गया है. हालांकि पुलिस ने इस खबर का खंडन किया, जिन पर पर यून की गिरफ्तारी में रुकावट डालने का आरोप है.
सीढ़ियों से राष्ट्रपति आवास में घुसे जांच अधिकारी
जांच अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने सीढ़ियों का इस्तेमाल करके राष्ट्रपति आवास में प्रवेश किया, क्योंकि उन्हें पहले यून के वकील और सत्तारूढ़ पार्टी के सांसदों द्वारा प्रवेश पर रोकने का प्रयास किया गया था.
गिरफ्तारी के पीछे क्या है वजह
यून सुक योल पर यह भी आरोप है कि 3 दिसंबर को उन्होंने कुछ समय के लिए ‘मार्शल लॉ’ लागू करने का ऐलान किया था, जिसे लेकर भ्रष्टाचार जांच कार्यालय और पुलिस संयुक्त रूप से उनकी जांच कर रहे हैं. जांच अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर राष्ट्रपति के अंगरक्षकों ने गिरफ्तारी में रुकावट डाली तो उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार किया जाएगा.
Also Read: झारखंड के 9 जिलों में बदलने वाला है मौसम, फिर 4 दिन जानें कैसा रहेगा तापमान
Also Read: महाकुंभ में मकर संक्रांति पर साढ़े तीन करोड़ श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान
Also Read: मोदी के घर की थी डकैती, चार को पुलिस ने दबोचा
Also Read: रांची से कुंभ के लिए 10 ट्रेनों का होगा परिचालन, कब से… जानिये