रांची : स्टेट ऑर्गन एंड टिश्यू आर्गेनाइजेशन (SOTTO) झारखंड द्वारा पश्चिम सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में अंगदान जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया. चक्रधरपुर स्थित भगेरिया फाउंडेशन के 13वें रक्तदान शिविर के दौरान आयोजित सत्र में कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. महिला बाल विकास मंत्री जोबा मांझी ने कार्यक्रम की शुरुआत की. SOTTO के नोडल पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने लोगों को अंगदान के महत्व के बारे बताया. साथ ही इससे जुड़ी अन्य जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अंगदान से कई भ्रांतियां जुड़ी हैं. जिसकी वजह से लोग अंगदान के लिए आगे नहीं आते हैं. इसलिए जरूरी है कि सभी को अंगदान के विषय पर सही जानकारी दी जाए. इसके बाद लोगों ने अंगदान की इच्छा जताई. इतना ही नहीं लोगों ने फॉर्म भरकर खुद से जमा भी करवाया.
40 लोगों ने भरा फॉर्म
उन्होंने कहा कि भगेरिया फाउंडेशन लोगों तक अंगदान की जानकारी पहुंचाने का नेक कार्य कर रहा हैं. SOTTO से साल्विया शर्ली, रिम्स क्षेत्रीय नेत्र संस्थान से अभिमन्यु कुमार, मो असलम परवेज ने लोगों को अंगदान और नेत्रदान के विषय में जानकारी दी, जिसके बाद 40 लोगों द्वारा प्रतिज्ञा पत्र भरा गया.
ये रहे मौजूद
विधायक सुखराम उरांव, पूर्व विधायक शशिभूषण समल, मझिगांव के पूर्व विधायक बरकुंवार गगराई, मनोहरपुर के पूर्व विधायक गुरुचरण नायक, चाईबासा से प्रशिक्षु आईएएस सुश्री श्रुति राज व कई अन्य स्थानीय राजनेता और समाज सेवी.
इसे भी पढ़ें: बढ़ते अपराध को लेकर 2 दिसंबर को जन आक्रोश रैली, विधायक राज सिन्हा के साथ व्यवसायी देंगे धरना