रामगढ़ : गठबंधन की सरकार झारखंड को तबाह और बर्बाद कर रही है. झारखंड में बालू, खनिजों, संसाधनों, सरकारी योजनाओं में लूट मची हुई है. यहां ऐसी सरकार है जिसने एक भी वादा नहीं निभाया. बेरोजगारों को नौकरी का आता-पता नहीं, पेपर लीक में उनका भविष्य तबाह कर दिया है. बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया गया, लोगों को 6 महीने से पेंशन नहीं मिली. योजनाओं की घोषणाएं होती है, लेकिन लाभ नहीं. केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड के भाजपा प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने यह बातें रामगढ़ में कही. वे रामगढ़ में जिला भाजपा की बैठक में बोल रहे थे. शिवराज ने कहा सोरेन परिवार सत्ता का भूखा है. भाजपा प्रदेश में कुशासन का अंत करेगी और फिर से सुशासन स्थापित करेगी.
चंपई सोरेन का क्या दोष था ?
शिवराज ने कहा कि हमारे कार्यकर्ता उत्साह से भरे हुए हैं. हमने झारखंड में लोकसभा की 14 में से 9 सीटें जीती हैं. हम राज्य के 52 विधानसभा सीटों पर आगे हैं. प्रदेश की जनता अब मन बना चुकी है कि झारखंड से गठबंधन को उखाड़ कर फेंकना है और भारतीय जनता पार्टी को लाना है. उन्होंने कहा कि चंपई सोरेन का दोष क्या था, कोई यह तो बता दे. उनको पहले मुख्यमंत्री बनाया और फिर हटा दिया. यह चंपई सोरेन का अपमान है.
झारखंड में भाजपा की सरकार नहीं बनी तो प्रदेश बन जाएगा बंगाल : मनीष जायसवाल
बैठक को संबोधित करते हुए हजारीबाग लोकसभा सांसद मनीष जयसवाल ने कहा की देश के चुनिंदे नेताओं में शुमार शिवराज सिंह चौहान का चुनाव प्रभारी बनकर हमारे बीच आना हीं हमारी उपलब्धि है. कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह ही विधानसभा चुनाव को भी हमें एक चैलेंज के रूप के लेना है और मामा जी के अनुभवों से प्रेरणा लेते हुए झारखंड विधानसभा में भी जीत का परचम लहराना है. उन्होंने बंगाल में उत्पन्न परिस्थितियों का जिक्र करते हुए कहा की अगर आगामी विधानसभा में झारखंड में भाजपा की सरकार नही बनती है तो झारखंड को भी बंगाल बनने से कोई रोक नहीं सकता.