रांचीः भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व आईपीएस अधिकारी डॉ अरुण उरांव ने हेमंत सरकार पर बड़ा निशाना साधा है. कहा कि हेमंत सरकार सोची समझी रणनीति के तहत सीएनटी में संशोधन का प्रस्ताव ला रही है. इनकी मंशा आदिवासी समाज के कल्याण की नही है. आदिवासी समाज के किसी सामाजिक धार्मिक संगठन ने सीएनटी एक्ट में संशोधन की बात नही उठायी है. डॉ उरांव शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने लगातार अपने पद और पावर का दुरुपयोग करते हुए गरीब आदिवासियों की जमीन को अपने और अपने परिवार के नाम करवाया है. रांची, रामगढ़, बोकारो से लेकर दुमका तक शिबू सोरेन परिवार ने जमीन लिए हैं. जो सीएनटी-एसपीटी का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने इस अवैध जमीन के नियमतीकरण के लिए टीए सी को हथियार बनाया है.
उन्होंने कहा कि टीएसी को हेमंत सरकार ने राज्यपाल की भूमिका हटाकर पहले ही अपने अधिकार में कर लिया है ताकि अपने हिसाब से निर्णय कराया जा सके. उन्होंने कहा कि चार वर्षों के बाद आज सीएनटी में संशोधन की याद आ रही जबकि पुरवर्ती रघुवर सरकार के संशोधन पर जमीन आसमान एक करने वाले यही झामुमो कांग्रेस और राजद के लोग शामिल थे.
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार यदि परिवर्तन चाहती है तो पहले इस संबंध में समाज के विभिन्न वर्गो के बीच व्यापक विमर्श कराएं, सीएनटी मामलों से जुड़े विधि विशेषज्ञों से सलाह लें तभी संशोधन का प्रस्ताव लाए. आनन-फानन में लाया गया प्रस्ताव जनजाति समाज को मंजूर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सीएनटी एक्ट में संशोधन केवल आवास निर्माण के लिए ही दिए जाने तक विचारणीय हो तथा व्यावसायिक उपयोग की छूट नही दी जाए. उन्होंने कहा कि 5 से 10 किलोमीटर की सीमा तथा 5 से 10 डिसमिल जमीन खरीद का प्रस्ताव ही किया जाना चाहिए. मौके पर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के बिंदेश्वर उरांव व रोशनी खलखो भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: ‘आपकी योजना, आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम की शुरुआत
रांची: झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी दो दिवसीय संथाल दौरे पर पहुंचे. उन्होंने सबसे…
मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अपनी हालिया हिट फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सक्सेस का…
नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद…
मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी जिले के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बलुआ गुआबारी में पैक्स…
रांची: रांची के उपायुक्त वरुण रंजन ने मंगलवार को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित सभागार में जिले…
नई दिल्ली: 26 नवंबर को संविधान की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू…
This website uses cookies.