मुंबईः कोरोना काल में आम लोगों की मदद करके चर्चा में आए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लोगों को हैरान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. अपने नेक कामों को लेकर सोनू सूद एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सोनू इन दिनों श्रीनगर (Srinagar) में हैं. वह जम्मू-कश्मीर प्रशासन की संशोधित फिल्म नीति के सिलसिले में श्रीनगर पहुंचे हैं. लेकिन, वह यहां कुछ ऐसा करते नजर आए, जिसे देखकर आप भी खुद को उनकी तारीफ करने से रोक नहीं पाएंगे. यहां एक्टर ने सड़क किनारे जूते-चप्पल बेचने वाले का प्रचार करके सबको हैरान कर दिया है.
श्रीनगर में वह सड़क किनारे जूते-चप्पल बेचने वाले स्टॉल पर पहुंचे और उसके सामान का प्रचार कर उस रेहड़ी-पटरी वाले को चौंका दिया. सूद शहर के बटमालू में एक बाजार की सड़कों में गए और शमीम खान के साथ बातचीत शुरू कर दी, जो एक दशक से अधिक समय से जूते और चप्पल बेचने का काम कर रहे हैं. 48 वर्षीय अभिनेता, जिन्होंने महामारी के दौरान प्रवासी श्रमिकों की मदद करने के लिए हर तरफ से तारीफें बटोरीं, ने चप्पल की कीमत के बारे में पूछताछ की और फिर शमीम खान से उन्हें कुछ छूट देने के लिए भी कहा.
इसके बाद सोनू सूद ने अपने प्रशंसकों से शमीम खान के स्टॉल पर जाने का आग्रह किया. अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह कहते हैं, “जो भी जूते खरीदना चाहता है, शमीम भाई के स्टॉल पर आएं और अगर आप मेरा नाम लेंगे तो वह आपको छूट देंगे.” इसके बाद एक्टर स्टॉल के मालिक से पूछते हैं- ‘कितना डिस्काउंट दोगे.’ अभिनेता के सवाल के जवाब में शमीम खान कहते हैं- ’20 प्रतिशत.’
सोनू सूद का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कई यूजर्स ने उनकी तारीफों के पुल बांधें हैं. हालांकि, सोनू सूद ने महामारी के दौरान जिस तरह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की मदद की, उसके बाद उनके नेक काम अब किसी को हैरान नहीं करते. लेकिन, इसके बाद भी लोग यह देखकर हैरान हैं कि अभिनेता किस तरह बिना रुके लोगों की मदद में लगातार जुटे हुए हैं.