रामगढ़ : पिछले दिनों रामजी मुण्डा पर दो अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली चलाई जाने के मामले का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वीरेंद्र चौधरी ने खुलासा किया. उन्होंने बताया कि 16 नवंबर की शाम करीब 4:15 बजे सूचना मिली थी कि मतकमा निवासी रामजी मुण्डा को दो अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया था. इस सूचना की सत्यापन हेतु पतरातू एसडीपीओ एवं भदानीनगर ओपी प्रभारी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. जांच पड़ताल के क्रम में पता चला कि घायल रामजी मुण्डा का एक बड़ा बेटा अमित कुमार मुंडा ने जमीन एवं नौकरी हड़पने के लिए दो अज्ञात अपराधियों द्वारा जानलेवा हमला किया गया. जिसके बाद अभियुक्त अमित मुंडा को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य के विरुद्ध छापामारी जारी है. पुलिस ने जब्त समान में घटनास्थल से बरामद 7.65 एमएम का जिंदा कारतूस और अमित मुंडा का मोबाइल भी जब्त किया है.

इस जांच दल में पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र चौधरी पु.अ.नि धनंजय प्रसाद ओपी प्रभारी भदानीनगर, पु.अ.नि. राजदीप कुमार पतरातु थाना प्रभारी, पु.अ.नि मयंक प्रसाद ओपी प्रभारी भुरकुंडा, पु.अ.नि. सुरेंद्र सिंह कुंटिया थाना प्रभारी भुरकुंडा, पु.अ. नि. मणिदीप कुमार ओपी प्रभारी बरकाकाना एवं सशस्त्र बल शामिल थे.

Share.
Exit mobile version