Begusarai : मां के दाह संस्कार से लौटने व्यक्त भीषण सड़क हादसे से बड़े बेटे की मौत हो गई, जबकि छोटे बेटे और बहनोई समेत अन्य 4 लोग अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा मंझौल थाना क्षेत्र के जय मंगलागढ़ मोड़ के समीप हुआ था. मृतक की पहचान एजनी परोरा निवासी कौशल कुमार सिंह (मनोज कुमार) के रूप में हुई है.
परिजनों के बताया कि मृतक कौशल कुमार सिंह और उनके परिवार के सदस्य अपनी मां का दाह संस्कार करने सिमरिया गए थे. दाह संस्कार के बाद वे घर लौट रहे थे, तभी उनकी कार बेकाबू हो गई और जय मंगलागढ़ के समीप एक पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना गंभीर था कि कौशल कुमार सिंह की मोके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में उनके छोटे भाई किशोर कुमार सिंह (जो आर्मी के जवान हैं), बहनोई गौतम कुमार, राम प्रवेश यादव और भवेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को तुरंत स्थानीय लोगों ने पास के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि हादसा सड़क पर हुआ है और सभी घायलों का इलाज जारी है. इस दर्दनाक घटना ने परिवार को गहरे दुख में डाल दिया है.
Also read : Google Maps ने दिया धोखा, नागालैंड में जा घुसी असम पुलिस की टीम
Also read : झारखंड के किसानों को मिलेगा बड़ा लाभ, हेमंत सरकार करने जा रही ये काम
Also read : अखिलेश यादव के चाचा, राजपाल सिंह यादव का निधन
Also read : ‘उम्मीद है हम सब आज रात सुरक्षित रहें’, लॉस एंजेलिस की आग पर Priyanka Chopra का आया पोस्ट
Also read : बेकाबू ऑटो पेड़ से टकराया, तीन घायल