धनबाद : जिले के गोविंदपुर क्षेत्र के गोसाईडी बैंक कॉलोनी में आज पूजा अर्चना के साथ मकर संक्रांति मनाया गया. बता दें कि जहां हर जगह अभी भगवान श्री राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है और अयोध्या से कलश और अक्षत भेजे जा रहे हैं, वहीं कई जगह राम धुन से मंदिर व घर गूंजने लगे हैं. ऐसे में हर जगह लोग श्रद्धा के साथ पूजा पाठ करते दिख रहे हैं. बैंक कॉलोनी निवासी सेवानिवृत बैंक कर्मी विजय सिंह के पुत्र विक्रम कुमार सिंह ने पूजा करते हुए सभी पंचायतवासियों के लिए शुभकामना के साथ भगवान से खुश रहने की प्रार्थना की.
उन्होंने हर वर्ष की भांति इस साल भी पूजा अर्चना के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया. साथ ही हर वर्ष की भांति पूरी श्रद्धा के साथ पंडितों को दान दक्षिणा व भोजन कराया. उन्होंने बताया, उनका मानना है कि आज ही के दिन स्नान ध्यान और दान पुण्य से मंदिरों में पूजा पाठ के साथ ब्राह्मणों को दक्षिणा देना बहुत ही शुभ माना जाता है.