बस्ती : अयोध्या में ढांचा गिराने के आरोपी रमेश प्रताप सिंह के बेटे शक्ति सिंह का अपहरण कर हत्या कर दी गई. उनकी लाश एक बोरे में मिली है. इस संबंध में मृतक शक्ति सिंह के भाई विक्रम प्रताप सिंह की तहरीर पर पूर्व विधायक राना किंकर सिंह के बेटे नामजद राना नागेश प्रताप सिंह समेत पांच लोगों पर अपहरण व हत्या का मुकदमा नगर थाना पुलिस ने दर्ज किया है.
बजरंग दल के पूर्व संयोजक रहे हैं रमेश सिंह
रमेश सिंह जो बजरंग दल के पूर्व संयोजक रहे हैं. अयोध्या मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, उमा भारती और अशोक सिंघल के साथ आरोपित थे. उनकी पृष्ठभूमि को देखते हुए यह हत्या राजनीतिक और सामुदायिक दृष्टि से भी संवेदनशील मानी जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं. घटना ने क्षेत्र में दहशत और चिंता की लहर पैदा कर दी है.
Also Read: यूपी के मुरादाबाद में पुलिस पर फूटा लोगों का गुस्सा, सिपाही की पिटाई, पथराव, जानें क्या है मामला