रांचीः ‘बेटा ! मोर जिंदगी भर कर कमाई जइल गेलक…’ कोनो नी बचलक… सब्जी बेच-बेचकर कान कर फूल बनाले रहईयो…सब चईल गेलक… यह कह कर 70 वर्षीये मंगनी फूट-फूटकर रोने लगी. मंगनी ने अपने सारे गहने बेचकर डेली मार्केट में सब्जी की दुकान की थी. उसने ढाई लाख पूंजी लगायी थी. लेकिन, बीती रात भीषण आग लगने से मंगनी का पूरा दुकान ही उजड़ गयी. सुबह जब जोहार लाइव की टीम मौके पर पहुंची तो मंगनी से बात की. बात करने के दौरान वो फूट-फूट कर रोने लगी. वो अकेली ही है न पति है न बेटा. सब्जी की दुकान ही उसका सबकुछ था.

40 से 50 लाख रुपये के नुकसान का अनुमान

इस भीषण आग से डेली मार्केट के अंदर करीब 102 दुकानें जलकर खाक हो गयीं. लगभग 40 से 50 लाख रुपये के नुकसान बताया जा रहा है. मलबा हटाने का काम जारी है. डेली मार्केट से मलबा हटाने का काम जारी है. नगर निगम की टीम लगातार मलबा हटा रहे हैं. एक जेसीबी मशीन भी लगायी गयी है. नगर निगम की ओर से करीब 20 ट्रैक्टर सुबह से सफाई कार्य में लगाये गये हैं.

90 फीसदी गरीबों की दुकानें थीः मो नसीम

डेली मार्केट दुकानदार समिति के सदस्य मो नसीम डबलू ने कहा कि काफी रात हो गयी थी, जब आग लगी. क्योंकि उस वक्त सभी लोग दुकान बंद कर घर चले जाते हैं. सैकड़ों दुकानें जलकर राख हो गयी. सभी दुकानों में खाने-पीने का सामान रखा था. 90 फीसदी गरीबों की दुकानें थीं. ज्यादा नुकसान गरीबों का ही हुआ है. सरकार से आर्थिक सहयोग की मांग करेंगे.

ये भी पढ़ें: संसद भवन की सुरक्षा में चूक, पुलिस ने दोनों को लिया हिरासत में

Share.
Exit mobile version