Vaishali : वैशाली जिला से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक बेटे ने अपने ही मां पर जानलेवा हमला कर दिया. जख्मी महिला को पहले स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. घायल महिला का नाम मिंटू देवी है. यह मामला बेलसर थाना क्षेत्र के मौना गांव का है.
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात जब मिंटू देवी अपने घर में खाना बना रही थीं, तभी उनका छोटा बेटा अचानक लोहे का चापर लेकर पहुंचा और उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए. इस हमले में मिंटू देवी बेतरह जख्मी हो गईं. चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. पीड़िता के परिजनों ने बताया कि मिंटू देवी के दो बेटे हैं, जिनमें से बड़े बेटे की शादी हो चुकी है जबकि छोटा बेटा अविवाहित है. आरोपी युवक की मानसिक स्थिति पिछले कुछ महीनों से ठीक नहीं है और उसका इलाज बेंगलुरु में चल रहा था.
इस सनसनीखेज घटना की सूचना मिलते ही बेलसर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल घायल महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और मानसिक रूप से बीमार बेटे की गतिविधियों को लेकर भी चिकित्सकीय रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं.
Also Read : दूरदर्शी सोच और संवेदनशीलता के साथ कार्य कर रही है हमारी सरकार : CM
Also Read : मंत्री हफीजुल हसन की बर्खास्तगी की मांग को लेकर भाजपा ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
Also Read : अवैध संबंध के चलते पति को पहले गला दबाकर मा’र डाला, फिर सांप से दस बार डसवाया
Also Read : रांची में चौकीदार भर्ती परीक्षा 27 अप्रैल को, एडमिट कार्ड जारी