उत्तर प्रदेश: फतेहपुर में एक दामाद ने पूर्व प्रधान द्वारा अपने ससुर की पिटाई का बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं इस कत्ल को हादसे का रूप देने की भी नाकाम कोशिश की गई. बता दें कि हत्या को अंजाम देने के लिए दामाद ने अपने दो सालों के साथ मिलकर साजिश रची थी. जानकारी के मुताबिक साल 2023 के दिसंबर महीने में भैंस का खेत में घुस जाने के बाद पूर्व प्रधान ने आरोपी के ससुर के साथ मारपीट की थी. इसी बात का बदला लेने के लिए दामाद ने अपने दो सालों के साथ मिलकर उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना का खुलासा करते हुए तीनों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 8 दिन पहले पूर्व प्रधान की एक्सीडेंट में मौत हुई थी, बाद में पता चला कि मौत की पूरी साजिश रची गई थी.
SP ने क्या कहा ?
मामले को लेकर फतेहपुर SP उदय शंकर सिंह ने बताया कि 4 अप्रैल को दोपहर 1 बजे के आसपास हुसैनगंज थाने में एक्सीडेंट को लेकर एक सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया. इस घटना को लेकर मृतक के परिजनों द्वारा चार लोगों को आरोपी बनाया गया. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत और हादसे की जांच की तो इसमें तीन लोगों के शामिल होने का शक हुआ. उसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाली, तब पुलिस का शक यकीन में बदला. पुलिस ने बताया कि हत्या को हादसे का रूप देकर पूर्व प्रधान को गाड़ी से जानबूझकर रौंदा गया था. जाने को लेकर आरोपियों का मृतक से विवाद हुआ था जिसके बाद दोनों पक्षों में मनमुटाव चल रहा था. इसी वजह से झूठे वर्चस्व की लड़ाई में पूर्व प्रधान की हत्या कर दी गई.