Joharlive Team
दुमका। जामा थाना क्षेत्र की सरसा बाद पंचायत के महरो गांव में एक किशोर ने नशे की हालत में अपनी ही सौतेली मां की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वो वहां से फरार हो गया।
मृतक के भाई ने जब जामा थाने को जानकारी दी, तो शुक्रवार की शाम पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम कर शव को मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों के मुताबिक गुरुवार को गांव के रिश्तेदार के घर शादी में पूरा परिवार गया था। महिला को छोड़कर परिवार के सभी सदस्य गए थे। रात को किशोर जब शराब के नशे में घर लौटा, तो बेटे को मां ने फटकार लगाई। बस फिर क्या था, गुस्से में किशोर ने चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। इसके बाद बेटा भी शादी में शरीक होने चला गया. जामा थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से ही फरार है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।