जमशेदपुर : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जिनके रोम-रोम में राम बसते थे. असल रामराज की परिकल्पना उन्होंने ही की थी. देश को उनके सपनों का भारत बनाने के लिए संकल्प लेने की जरूरत है. कुछ राजनीतिक लोग बापू के बताए आदर्शों से भटक गए हैं, उन्हें भी बापू के पद चिन्हों पर चलने की जरूरत है. ये बातें झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहीं. वह 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे.
गांधी मैदान में हुई श्रद्धांजलि सभा
मानगो नगर निगम के गांधी मैदान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह स्थानीय विधायक बन्ना गुप्ता ने भी शिरकत की और दोनों महापुरुषों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया. साथ ही जिले के उपायुक्त और सीनियर एसपी ने भी गांधीजी की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.
जय जवान जय किसान का नारा देश का मूल मंत्र
मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए. मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री के “जय जवान, जय किसान” के नारे को उन्होंने देश का मूल मंत्र बताया. उन्होंने कहा देश ऐसे महापुरुषों को कभी भूल नहीं सकता है. कार्यक्रम के अंत मैं सफाई कर्मियों को पुरस्कृत भी किया गया. बता दें कि 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के मौके पर देशभर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम हो रहे हैं. कृतज्ञ राष्ट्र दोनों महापुरुषों को नमन करते हुए उनके बताए आदर्शों पर चलने का प्रण ले रहा है. इसी क्रम में झारखंड की लौहनगरी जमशेदपुर में भी दोनों महापुरुषों को श्रद्धांजलि दी गई.