नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने मंगलवार को आम बजट पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देशभर में अलग-अलग परियोजनाओं और रोडमैप की जानकारी दी. लेकिन इस बजट को कुछ लोग झुनझुना बता रहे है तो कोई विकसित भारत के संकल्प का आधार बता रहा है. आइए देखते है किसने क्या कहा
पूर्व मुख्यमंत्री और राजद नेता राबड़ी देवी ने झुनझुना बता दिया है. उन्होंने कहा कि यह नौटंकी है, इससे कुछ नहीं होगा.
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, यह एक निराशाजनक बजट है. मैंने आम आदमी के सामने आने वाले मुख्य मुद्दों के बारे में कुछ नहीं सुना. मनरेगा का कोई जिक्र नहीं है और आम आदमी की आय में सुधार के लिए उठाए गए कदमों का भी अपर्याप्त उल्लेख है.
मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, विकसित भारत के संकल्प के आधार पर जो बजट पेश किया गया है, मैं इसके लिए सभी को बधाई देता हूं. वित्त मंत्री की महंगाई को नियंत्रित करने की मंशा साफ दिखाई दे रही है.
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, सरकार बचाना है तो अच्छी बात है कि बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष योजनाओं से जोड़ा गया है. उन्होंने पिछले 10 सालों में बेरोजगारी बढ़ाई है.
हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल ने कहा, इस केंद्रीय बजट में व्यापक क्षेत्रों को शामिल किया गया है. पूर्वी क्षेत्र के विकास, स्टार्टअप और रोजगार सृजन के कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान दिया जाना अच्छा है.
एनएसई के सीईओ और बीएसई के पूर्व सीईओ आशीष चौहान ने कहा, मैं इस बजट को 10/10 दूंगा. यह रोजगार सृजन और बुनियादी ढांचे के विकास पर केंद्रित बजट है.
टीएमसी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, कैंसर की दवाओं या अन्य जीवन रक्षक दवाओं पर जो राहत दी गई है, वह सराहनीय है, यह एक सच्चाई है. बिहार को जो दिया गया है, एक निवासी के तौर पर अच्छा लगा. तेलंगाना, पंजाब और पश्चिम बंगाल के लिए क्या किया?”
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कहते हैं, यह बजट संतुलित है, जिसके चार स्तंभ हैं- महिला, युवा, किसान और गरीब. बिहार में बहार है, एनडीए की सरकार है. बिहार को सुपर पैकेज दिया गया है.
भाजपा सांसद रवि किशन कहते हैं कि इस बजट में समाज के सभी वर्गों और अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा किया गया है.बिहार को आशीर्वाद मिला है.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.