पाकुड़: पाकुड़ के जाने-माने और मशहूर समाजसेवी लुत्फुल हक को प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड 2024 से नवाजा गया है. बेंगलुरु के पांच सितारा होटल में एशिया टुडे के द्वारा आयोजित प्राइड ऑफ नेशन अवार्ड-2024 का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया था. उक्त कार्यक्रम में देश के जाने माने चिकित्सक, व्यवसायी, समाजसेवी, कलाकार, शिक्षाविद सहित जानी-मानी हस्तियां मौजूद थी. बतौर चीफ गेस्ट कर्नाटक के पूर्व चीफ मिनिस्टर जगदीश शेट्टर, सांसद पद्मश्री डॉ. सीएन मंजुनाथ, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गुलशन ग्रोवर मौजूद थे. अतिथियों ने समाजसेवी लुत्फुल हक को समाजसेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को लेकर अवार्ड से नवाजा. अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि एशिया टुडे के द्वारा प्रत्येक वर्ष अलग-अलग देशों में अपने अपने क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को खोज कर निकालना और एक मंच पर लाकर खड़ा करना काफी कठिन काम है.
बेहतर कार्य करने वालों को किया जा रहा प्रोत्साहित
एशिया टुडे ने इस तरह के कार्यक्रम कर बहुत ही अच्छा काम किया है. काफी वर्षों से देख रहा हूं कि एशिया टुडे ने देश के साथ-साथ विदेश में भी सामाजिक कार्यों के अलावा अलग अलग क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वालों को प्रोत्साहित करने का काम कर रहा है. लुत्फुल हक झारखंड राज्य में जो समाजसेवा का काम कर रहे है, वह बहुत ही सराहनीय है. देश के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ सह पदंश्री डॉ. सीएन मंजुनाथ ने कहा कि लुत्फुल हक समाजसेवा के क्षेत्र में काफी अच्छा काम कर रहे है. आपके द्वारा यह काम रुकना नहीं चाहिए. जो इंसान निःस्वार्थ होकर काम करते है, उनकी जिंदगी में कमी कभी नहीं होगी. वहीं सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता गुलशन ग्रोवर ने भी लुत्फुल हक के कार्यों की सराहना की है. इधर लुत्फुल हक अवार्ड पाकर काफी खुश हुए. उन्होंने कहा कि यह अवार्ड गरीबों के नाम करता हूं. हालांकि अवार्ड पाकर खुशी तो मिलती है, लेकिन खुशी तब अधिक और हो जाती है, जब भूखे पेट गरीब और जरूरतमंद को भोजन कराते है. उन्होंने कहा कि पाकुड़ रेलवे स्टेशन पर निरंतर चलने वाले भोजन कार्यक्रम जब तक ईश्वर ने जिंदगी दी है, तबतक चलता रहेगा. इसके लिए जो भी बाधाएं आएगी सब मिलकर दूर करेंगे.