पाकुड़ : लुतफुल हक समाजसेवी ने बस स्टैंड में वितरण समारोह आयोजित कर गरीब वृद्ध महिलाएं को कंबल और टोपी मुहैया कराया. आयोजित वितरण समारोह में शहर के तकरीबन एक हजार जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल और टोपी का वितरण किया गया. इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उन्होंने समाजसेवी लुतफुल हक के द्वारा गरीबों को पहुंचाएं जा रहे मदद की प्रशंसा की. अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि समाजसेवी लुतफुल हक हमेशा गरीबों के लिए सोचते हैं. इस नेक आयोजन में शामिल होकर मुझे खुशी महसूस हो रही है. उन्होंने समाजसेवी लुतफुल हक को धन्यवाद दिया.
मौके पर वार्ड पार्षद अजय रविदास भी मौजूद थे. उल्लेखनीय है समाजसेवी द्वारा बीते एक सप्ताह से कम्बल वितरण कार्यक्रम किया जा रहा है. सदर ब्लॉक में मनिरामपुर, रहसपुर, नवादा, ईलामी, तारानगर, इशाकपुर, चेंगाडांगा, सीतापहाड़ी, नसीपुरपुर, जयकीस्टो पुर के अलावे बड़हरवा ब्लॉक के बीस पंचायतों में कम्बल वितरण किया गया है. इस कड़ाके की ठंड में मौसम का मार झेल रहे असहाय लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखी गई. लोगों ने कंबल और टोपी पाकर राहत महसूस किया. कंबल और टोपी पाने वाले लोगों ने समाजसेवी के बेहतर स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की.
इसे भी पढ़ें: रिम्स में हाइटेक मशीन से होगा कैंसर का इलाज, ब्रैची थेरेपी, 4-डी सीटी सिमुलेटर खरीदने पर बनी सहमति