पाकुड़: समाजसेवी लुत्फ़ल हक को गरीबों को मुफ्त भोजन के कराने, पूजा पर्व त्यौहार में, जाति धर्म से उठकर समाजसेवा में बढ़ चढ़कर सहयोग को लेकर सिंगापुर में भारत की प्रथम महिला आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी ने एशिया बिजनेस एक्सलेंस अवार्ड से नवाजा है. सिंगापुर में आयोजित पांच सितारा होटल में बुधवार को एशिया बिजनेस कांन्क्लेव 2024 का शानदार रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया.
कार्यक्रम में देश-विदेश की विभिन्न क्षेत्रो की सैकड़ों हस्तियाँ मौजूद थे. जिसमें बतौर अतिथि भारत की प्रथम महिला आईपीएस ऑफिसर किरण बेदी, सिंगापुर के सांसद विक्रम नायर, सोक खोएन कॉम्बोडियन अंबासडर, श्रीलंका के मंत्री यु अहमद राज़ी, एक्सक्यूटिव डाइरेक्टर सिंगापूर, इंडियन चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जमुना गोविन्द राजू एवं मनीष त्रिपाठी बोर्ड डाइरेक्टर एसआईसीसीआई मौजूद थे. वहीं कार्यक्रम में आईपीएस किरण बेदी ने समाजसेवी लुत्फ़ल हक के कार्यों की सराहना की.
उन्होंने कहा कि ऐसे काम करने वाले समाजसेवी को सेल्यूट. जिन्होंने निस्वार्थ भावना से गरीबों और जरूरतमंदो को भोजन कराया है. कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से किया गया. कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वालों को अवार्ड से नवाजा गया. इधर अवार्ड पाने के बाद समाजसेवी लुत्फ़ल हक ने कहा कि मैं सम्मान पाकर बहुत खुश हूँ,आज मुझे जो भी मिला है वह गरीबों की दुआ है. उन्होंने कहा कि ज़रूरतमंदों का सहारा बनूँ,मेरे दिल की ख्वाइश है. मैं कुछ ऐसा काम करू.
उन्होंने पत्रकारों को बताया कि गरीबों की सेवा मैं हमेशा करता रहूंगा. यह सिलसिला आगे भी चलता रहेगा. उल्लेखनीय है कि समाजसेवी लुत्फ़ल हक ने कोरोना काल में जब ऑक्सीजन की कमी थी, उस दौरान ऑक्सीजन उपलब्ध कराकर लोगों को जान बचाने का काम किया. कोरोना काल में जब कामकाज ठप था, उस दौरान जरूरतमंदो को राशन उपलब्ध कराया. इसके अलावा प्रतिदिन रेलवे स्टेशन में श्री हक के द्वारा ढाई सौ से तीन सौ लोगों को प्रतिदिन निःशुल्क भोजन कराया जाता है.