पाकुड़: शनिवार को जिले में गरीब ओर वृद्ध महिलाएं के बीच समाजसेवी लुत्फुल हक ने कंबल वितरित किया. चर्चित समाजसेवी लुत्फुल हक ने 10,000 कंबल और टोपी गरीबों के बीच बांटे. लुत्फुल हक पाकुड़ प्रखंड के मनीरामपुर पंचायत पहुंचे जहां मनीरामपुर में अपने हाथों से सैंकड़ों गरीबों को कंबल और टोपी दिया. इस दौरान मुखिया मजिबूर रहमान सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद थे. इसके बाद इलामी और तारानगर पंचायत में भी सैंकड़ों गरीबों के बीच कंबल और टोपी का वितरण किया गया. इलामी के नाबू मोड़ और तारानगर पंचायत भवन में 500 जरूरतमंद महिला और पुरुष लाभुकों को गर्म कपड़े बांटे. इस दौरान कड़ाके की ठंड में बड़ी मुश्किल से रात बिताने वाले गरीबों के चेहरे खिल उठे. उन्होंने समाजसेवी लुत्फुल हक को दीर्घायु और तरक्की की दुआएं दी.
वहीं समाज के लोगों ने लुत्फुल हक की काफी प्रशंसा की और कहा कि गरीबों की परेशानी को महसूस करने वाले ऐसे लोग बहुत कम मिलते हैं. आज के समय में जहां लोग सिर्फ और सिर्फ खुद के लिए ही सोचते हैं, ऐसे में लुत्फुल हक की जितनी भी प्रशंसा की जाए, वह कम है. मौके पर लुत्फुल हक ने गरीबों से अपना बीते दिनों की बातों को साझा करते हुए कहा कि कभी मैं भी गरीब और असहाय था. उन्होंने कहा कि मैं बचपन से ही गरीबी की मार को महसूस करते आ रहा हूं. मैं अपने दौर के उन दिनों को आज भी याद करता हूं, जब मैं एक-एक चीज का मोहताज था. आज ऊपर वाले ने मुझे गरीबों की सेवा करने का अवसर दिया है. मैं ऊपर वाले का लाख-लाख शुक्रिया अदा करता हूं. आप सभी का भी शुक्र अदा करता हूं कि आपने मेरे दान को कबूला. मैं आप सभी को भरोसा दिलाता हूं कि आगे भी आप लोगों के बीच आता रहूंगा. उन्होंने कहा कि मैं गरीबों की सेवा को सबसे बड़ा कर्म मानता हूं. मेरा मानना है कि अगर खुदा ने हमें इस लायक बनाया है, तो दूसरों की मदद के लिए आगे आना चाहिए. मौके पर मुखिया अब्दुल समद, अब्दुल लतीफ, अंसारुल हक, नसीम आलम, अजमल हुसैन आदि मौजूद थे.