जमशेदपुर: शहर की सामाजिक संस्था “कोशिश एक मुस्कान लाने की” के संरक्षक व चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह द्वारा बर्मामाइंस कुष्ठ आश्रम के जरूरतमंद परिवारों के बीच दीपावली का उपहार बांटा गया जिससे कि वे भी प्रकाश का पर्व दीपावली अच्छे से मना सकें.संस्था द्वारा लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट आए, हर किसी के घर में खुशियों का दीप झिलमिलाए इसी बात को ध्यान में रखते उपहार में दिया जलाने की वस्तुएं, लड्डू, तेल, मोमबत्ती, पटाखे इत्यादि विशेष रूप से दी गई. मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर सिंह ने कहा कि ऐसे लोग जो आर्थिक परेशानी के कारण दीपोत्सव का त्योहार मनाने में असमर्थ हैं उन्हें हमारी संस्था द्वारा भेंट स्वरूप दीपावली मनाने के उपयोगी वस्तुओं का वितरण किया गया. साथ ही, इस कार्यक्रम के जरिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी की ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ संदेश को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया गया. गौरतलब है कि कोशिश संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से दीपवाली के पावन पर्व पर उपहार वितरण कर आम लोगों के जीवन में खुशियां लाने के लिए यह सराहनीय प्रयास किया जाता रहा है.
ये भी पढ़ें: जेल अधिकारी के कहने पर प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल को कॉल करने के लिए दिया था फोन