जमशेदपुर : सामाजिक संस्था प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी पीएसएफ ने काली पूजा एवं दीपावली के अवसर पर जुगसलाई स्थित अंत्योदय भवन में रह रहे 50 कुष्ठ पीड़ितों के बीच भोजन का वितरण किया. उक्त भोजन की व्यवस्था संस्था के मार्गदर्शक और रिटायर्ड रेलकर्मी दुर्गा पदो दास द्वारा की गई थी. इसके साथ संस्था ने अंत्योदय भवन परिसर में रहने वाले असहाय लोगों के साथ हर्षोल्लास वातावरण में दीपोत्सव मनाया. इस दौरान पूरा अंत्योदय भवन परिसर दीपक की रोशनी से जगमगा उठा. इसकी चमक वहां रहने वाले लोगों के चेहरे पर दिखाई दे रही थी. जब इन असहायों के हाथों में रंग-बिरंगे अनार व फुलझड़ियां दिए गए तो उनकी खुशियों का ठिकाना नहीं था, सभी खुशियों से झूम रहे थे. ऐसा लग रहा था कि वहां मौजूद एक परिवार मिलकर दीपोत्सव मना रहा हैं. पीएसएफ परिवार के कई सदस्यों ने श्री श्री मां काली की आराधना करते हुए जहां व्रत रखा, वहीं रात्रि मे मां काली को पुष्पांजलि अर्पित की.

इस अवसर पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निदेशक अरिजीत सरकार ने मानव सेवा जारी रखने का संदेश दिया गया. वहीं, डेंगू से ग्रसित एवं अस्पताल में इलाजरत  जरूरतमंदों के लिए संस्था के रक्तवीर योद्धा अजीत कुमार भगत ने एसडीपी रक्तदान किया. इससे  प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन ने अपना 729वां एसडीपी रक्तदान के आंकड़े को भी पूर्ण कर लिया.

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी दो दिन के झारखंड दौरे पर, कल रात पहुंचेंगे रांची, 15 को जाएंगे उलीहातू

 

Share.
Exit mobile version