रांची : हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरोध में गुरुवार को बुलाए गए झारखंड बंद को आदिवासी संगठनों ने स्थगित कर दिया है. इस संबंध में केंद्रीय सरना समिति ने प्रेस रिलीज जारी कर दिया है. संगठनों ने तर्क दिया है कि यदि हम बंदी के लिए सड़क पर निकले और किसी प्रकार की अनहोनी हो गई तो तुरंत राष्ट्रपति शासन लगा दिया जायेगा. बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यही चाहते है. साथ ही आदिवासी संगठनों ने आम नागरिकों से अपील की है कि जब तक नए मुख्यमंत्री शपथ नहीं लेते तब तक सयंम बनाकर रहना होगा. बताते चलें कि बुधवार की देर शाम ईडी द्वारा हेमंत सोरेन की गिऱफ्तारी के बाद आदिवासी संगठनों ने बंद का ऐलान किया था.
इसे भी पढ़ें: 31 साल बाद ज्ञानवापी तहखाने में हिंदू पक्ष ने जलाये दीप, हुई पूजा, साइन बोर्ड भी लगा