Ranchi : राजधानी रांची के ऐतिहासिक पहाड़ी मंदिर परिसर में रखे गए 11 दान पात्रों को खोला गया, जिसमें कुल 3 लाख 2 हजार 525 रुपए की राशि निकली. इसमें विदेशी मुद्रा भी शामिल है.
अनुमंडल पदाधिकारी सदर, उत्कर्ष कुमार के आदेश पर कार्यपालक दंडाधिकारी शाइनी तिग्गा की उपस्थिति में दान पात्रों को खोला गया, और नोटों तथा सिक्कों की गिनती की गई.
गिनती के दौरान ये रहे मौजूद
दान पात्रों में कुल 2,42,305 रुपए नकद और 60,220 रुपए के सिक्के मिले. इन राशि के अलावा 3 विदेशी मुद्रा भी दान पात्रों में पाई गई. गिनती के दौरान पहाड़ी मंदिर के कोषाध्यक्ष कृष्ण कन्हैया, राजेश गाड़ोदिया, मदन लाल पारीक, सुनील माथुर, दयाशंकर शर्मा और अन्य मंदिर कर्मचारी एवं श्रद्धालु मौजूद थे.
500 रुपए के नोट सबसे ज्यादा मिले
दान पात्रों से निकली राशि में 500 रुपए के 71,500 नोट सबसे अधिक पाए गए. इसके अलावा 100 रुपए के 50,000 नोट, 50 रुपए के 36,150 नोट, 20 रुपए के 36,000 नोट और 10 रुपए के 28,000 नोट मिले. साथ ही 20,655 रुपए के मिक्स नोट भी दान पात्रों से निकले.
सिक्कों की भी भरमार
दान पात्रों में सिक्कों की संख्या भी काफी बड़ी थी. इनमें 1 रुपए के 4,700 सिक्के, 2 रुपए के 11,000 सिक्के, 5 रुपए के 13,000 सिक्के, 10 रुपए के 30,000 सिक्के और 20 रुपए के 1,520 सिक्के शामिल थे. कुल मिलाकर दान पात्रों से मिली राशि को बैंक में जमा करने की योजना बनाई गई है.
Also Read: ट्रैफिक SP ने जारी किया नंबर, मिसबिहेव करने वाले पुलिसकर्मी की करें कंप्लेन
Also Read: मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, बॉडी बरामद
Also Read: अब अयोध्या, पटना समेत 18 शहरों में जल मेट्रो चलाने की तैयारी
Also Read: बैंक स्कैम में ED ने पांच को दबोचा, पूर्व मंत्री का भतीजा भी रडार पर
Also Read: राज्यपाल, CM हेमंत और बाबूलाल ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद को किया याद
Also Read: बैंक की लॉकर इंचार्ज ही निकली चोर! उड़ाये 1.25 करोड़
Also Read: इंडोनेशिया के राष्ट्रपति होंगे 76वें गणतंत्र दिवस परेड में मुख्य अतिथि!