Ranchi : होली को लेकर झारखंड में 4 दिन तक स्कूल और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे. यहां तक कि झारखंड विधानसभा की कार्यवाही को भी पांच दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है. होली की छुट्टी को लेकर झारखंड में कार्मिक विभाग ने दो दिन 13 और 14 मार्च को होली की छुट्टी रखी है. लेकिन 15 को शनिवार और 16 को रविवार पड़ रहा है. शनिवार और रविवार को वैसे भी सचिवालय कर्मियों की छुट्टी रहती है. इस तरह से सरकारी कर्मी इस बार होली पर लगातार चार दिन की छुट्टी का आनंद ले सकेंगे.
वहीं, शास्त्र के अनुसार होली 15 मार्च को रखी गयी है. ऐसे में उस दिन बैंक समेत तमाम सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों की उपस्थिति कम ही देखने को मिलेगी. हालांकि, बैंक कर्मचारियों ने यूनियन के माध्यम से सरकार को होली की छुट्टी बिहार की तरह 14-15 मार्च को करने की मांग की है. वहीं, अधिकतर प्राइवेट स्कूलों में भी 13 से 15 मार्च तक होली की छुट्टी दी गयी है. 16 मार्च को रविवार है. ऐसे में आप कह सकते हैं कि होली की छुट्टी लगातार 4 दिन मिल रही है.
विधानसभा की कार्यवाही 12 से 17 मार्च तक स्थगित
होली का असर झारखंड विधानसभा के सत्र पर भी पड़ रहा है. विधानसभा की छुट्टी होने की वजह से सदन की कार्यवाही 12 से 17 मार्च तक स्थगित रहेगी. इससे पहले 16 मार्च तक ही होली की कार्यवाही स्थगित थी. लेकिन बाद में सर्वसम्मति से इस पर निर्णय लेते हुए सदन की कार्यवाही 17 मार्च को भी स्थगित कर दी गयी है. अब 17 मार्च को होने वाली सदन की कार्यवाही 22 मार्च को होगी. जबकि 22 मार्च को शनिवार होने की वजह से पूर्व में छुट्टी निर्धारित की गई थी.
Also Read : भाजपा नेता का बेटा लापता, खोज में जुटी पुलिस