Bihar : बिहार के सिपाही भर्ती परीक्षा में अब तक कई अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है. वजह रिटेन एग्जाम में दलालों द्वारा दिवाया गया था. 9 दिसम्बर से चल रहे physical test कुल मिलाकर 33 अभ्यर्थी पकड़े गए हैं.
ये सभी अभ्यर्थी बायोमैट्रिक और फेस मैचिंग के दौरान पकड़े गए थे. पूछताछ के दौरान अभ्यर्थियों ने कबूल किया कि लगभग 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने अपनी जगह दलालों को बैठाकर रिटेन एग्जाम दिलवाया था. यह भी बताया गया कि कुछ अभ्यर्थियों ने रिटेन एग्जाम का रिजल्ट आने के बाद पूरा पैसा दे दिया था, जबकि कुछ ने 50 से 60 प्रतिशत राशि ही दी थी. यह मामला तब सामने आया जब फिजिकल परीक्षा के दौरान इन अभ्यर्थियों के थंब इंप्रेशन और फेस मैचिंग में गड़बड़ी पाई गई.
जानकारी के अनुसार, प्रत्येक अभ्यर्थी से 1 से 5 लाख रुपए की डील की गई थी. परीक्षा से पहले 50 हजार से 1 लाख रुपए तक एडवांस लिया गया था, जबकि बाकी का पैसा रिटेन परीक्षा के बाद देने की बात की गई थी. फिजिकल और रिटेन टेस्ट में दलालों द्वारा 3 से 5 लाख रुपए तक की डिमांड की जा रही थी.
4 जनवरी को चौथे चरण के physical test के अंतिम दिन 4 सिपाही अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया था. इनकी बायोमैट्रिक जांच में जब थंब इंप्रेशन मैच नहीं हुआ, तो शक के आधार पर इनसे पूछताछ की गई और मामला सामने आया. गिरफ्तार अभ्यर्थियों ने यह स्वीकार किया कि उन्होंने दलालों से अपना रिटेन एग्जाम दिलवाया था.
पुलिस ने यह भी बताया कि पकड़े गए अभ्यर्थियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है.
Also Read : रांची, हजारीबाग में महंगा हुआ पेट्रोल, जानें झारखंड के जिलों में आज का भाव
Also Read : आज नहीं चलेगी दुमका–रांची एक्सप्रेस, कई और ट्रेनें भी प्रभावित
Also Read : यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, कई लोग घायल
Also Read : मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, AK-47 और SLR बरामद