Joharlive Team

रांची। कोरोना वायरस महामारी को लेकर लागू किए गए लॉक डाउन का उल्लंघन करने के मामले में रांची में अब तक कुल 63 केस दर्ज हुआ है। दिनांक 23 मार्च से 3 अप्रैल के बीच यह प्राथमिकी राजधानी के विभिन्न थानों में दर्ज हुए है। सबसे ज्यादा 23 मामले जगन्नाथपुर थाना में दर्ज हुए है। हालांकि, अब भी कई थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हुआ है। जिसमें गोंदा, नगड़ी, ओरमांझी, बीआईटी मेसरा ओपी, तुपुदाना ओपी समेत ग्रामीण के कई थाने शामिल है। राजधानी के थाने में दर्ज हर प्राथमिकी में कहा गया है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए राज्­य सरकार की ओर से लॉक डाउन लागू किया गया है। लेकिन, इसके बाद भी आम जनता मानने को तैयार नहीं है। कोरोना वायरस के संभावित फैलाव को दोषी मानते हुए और सरकारी आदेश का उल्­लंघन करने के आरोप में एफआइआर दर्ज की गई है।

  • -इन थानों में दर्ज हुए है मामले

थाना का नाम संख्या
डोरंडा 3
जगन्नाथपुर 23
लालपुर 2
अरगोड़ा 7
पुंदाग 7
बरियातू 2
हिंदपीढ़ी 1
सदर 1
पंडरा ओपी 1
लोअर बाजार 1
टाटीसिल्वे 1
कोतवाली 1
सुखदेवनगर 2
अनगड़ा 1
कांके 4
मांडर 1
चुटिया 1
धुर्वा 1

Share.
Exit mobile version