धनबाद : आउट सौर्सिंग कंपनी कमांडो सिक्योरिटी के अधीन एसएनएमएमसीएच में कार्यरत सफाई कर्मी वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर गुरुवार से हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल पर जाने से अस्पताल का साफ सफाई कार्य पूरी तरह से ठप है. सफाई कर्मी किशन हाड़ी ने बताया कि आउट सौर्सिंग कंपनी का पदाधिकारी तरुण बाबू ने दिवाली छठ से पहले बोनस देने कि हामी भरी थी, जबकि दिवाली छठ और दुर्गापूजा बीत जाने के बाद भी बोनस नही मिला. इस बीच उनसे मौखिक में आश्वासन मिला था कि 30 रू प्रतिदिन के दर से वेतन के साथ ही भुगतान कर दिया जाएगा जबकि यह भी आश्वासन महज आश्वासन ही बनकर रह गया. दिसंबर महीना चल रहा है अबतक 2 माह 14 दिन का बढ़ा पैसा बकाया है और दिसंबर में वही पुरानी सेलेरी ही भुगतान की गई. इस बार में पूछने पर तरुण बाबू ने बढ़ा हुआ पैसा महज 7 रू प्रतिदिन बताया जोकि आलू प्याज़ की तरह है. ऐसे में हम सफाई कर्मियों ने हड़ताल पर जाने को विवश है.
इसे भी पढ़ें: सिमडेगा : हिरण का शिकार करने वाला अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद