Joharlive Team
रांची। कोतवाली थाना क्षेत्र के कुम्हार टोली में मोबाइल छीन कर फरार हो रहे स्नैचर को लोगों ने धर दबोचा। युवती के शोर मचाने पर भीड़ ने आरोपी की जमकर पिटाई करनी शुरू कर दी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को भीड़ से बचाया और थाने ले आई।
मंगलवार की सुबह एक ही बाइक पर सवार तीन स्नैचर्स बड़ा तालाब के पास एक युवती का मोबाइल छीनकर भागने की फिराक में थे। युवती के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने तीनों स्नैचर्स का पीछा किया। इसी बीच स्थानीय लोगों ने एक स्नैचर को धर दबोचा हालांकि दो भागने में कामयाब हो गए। कोतवाली पुलिस की टीम अगर समय पर नहीं पहुंचती तो राजधानी में एक बार फिर मॉब लिंचिंग को अंजाम दे दिया जाता।
रांची के कोतवाली थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के खेत मोहल्ला का रहने वाला है। पुलिस ने उसके परिजनों को भी थाने बुलाया है। थाना प्रभारी के मुताबिक भीड़ ने आरोपी की पिटाई की है, लेकिन अभी तक इस संबंध में किसी ने भी कोई आवेदन नहीं दिया है। पुलिस आवेदन देने वाले का इंतजार कर रही है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।