अररिया: रपतगंज प्रखंड के भारत-नेपाल सीमा से सटे एसएसबी की 56वीं बटालियन और घूरना पुलिस ने मिलकर एक महत्वपूर्ण कार्रवाई की. गुप्त सूचना के आधार पर फुलकाहा थाना क्षेत्र के मानिकपुर पंचायत अंतर्गत भवानीपुर वार्ड संख्या पांच में छापेमारी की गई. इस कार्रवाई में युवा लोजपा (आर) के जिला उपाध्यक्ष ललित कुमार पासवान के घर से 5 किलो 170 ग्राम गांजा और एक मापी तराजू बरामद किया गया. घूरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव और एसएसबी कंपनी कमांडर प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी के घर पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान ललित कुमार पासवान ने कार से गांजा निकालकर अपनी मां को दे दिया और सुरसर नदी की ओर भाग गया. पुलिस की तलाशी में घर के कमरों से प्लास्टिक में पैक किया गया गांजा मिला, साथ ही आधा दर्जन गांजा की पुड़िया भी बरामद हुई. इसके बाद डॉग स्क्वाड की मदद से पूरे घर की तलाशी ली गई. इस कार्रवाई में ललित कुमार पासवान की मां पार्वती देवी और एक भाई को गिरफ्तार किया गया. पार्वती देवी ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र गांजा लाकर घर में रखता था. घूरना थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपियों का मेडिकल जांच कराकर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा जाएगा.