रामगढ़ : रामगढ़ पुलिस की तरफ से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत 1.800 किलो गांजा के साथ अपराधी को गिरफ्तार किया है. गांजा के साथ पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस अवर निरीक्षक पतरातू बीरेंद्र राम के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा बरकाकाना रेलवे स्टेशन के पास लगातार छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस बल को देख दुकानदार दीपक कुमार उर्फ प्रभाकर भागने का प्रयास करने लगा. जिस दौरान पुलिस बल ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद दुकान और घर पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान आरोपी के घर से करीब 1.800 किलोग्राम गांजा, गांजा पीने का सामान, गोगो और एक इलेक्ट्रॉनिक स्केल, आईफोन मोबाइल बरामद किया गया.

साथ ही पुलिस अधिक्षक ने बताया कि बेस्ट बोकारो थाना क्षेत्र से एक आरोपी जो कई वर्षों से फरार चल रहा था, पुलिस ने उस फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रामगढ़ पुलिस लगातार आसूचना संग्रह कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और खरीद-बिक्री पर नियंत्रण कर रही है. इस संबंध में बरकाकाना ओपी थाना पतरातू में मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जा रहा है. इस छापेमारी दल में मुख्य रूप से वीरेंद्र कुमार राम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मोहम्मद अख्तर अली, बरकाकाना ओपी प्रभारी विकास आर्यन और सशस्त्र बल शामिल थे.

Share.
Exit mobile version