रांची। सोनाहातू थाना पुलिस ने एक गांजा तस्कर गोकुल दास को गिरफ्तार किया है। वह सोनाहातू के होटलो गांव का रहनेवाला है। इसके पास से तीन किलो 400 ग्राम गांजा, एक बाइक और एक मोबाईल फोन बरामद किया गया है। जब्त गांजा का बाजार मूल्य 75 हजार रुपये बताया गया है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि राहे ओपी के चंदनडीह के पास गांजा तस्कर आये है। सूचना के बाद एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम अविलंब चंदनडीह स्कूल के पास पहुंचा और देखा कि कुछ लोग जंगल में खड़ा होकर आपस में बातचीत कर रहे है।

जब जंगल में पुलिस टीम बढ़ने लगी तो गांजा तस्कर पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। पुलिस टीम ने भाग रहे एक गांजा तस्कर को पकड़ लिया जबकि अन्य जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले। पकड़े गए तस्कर ने पूछताछ में फरार अन्य साथियों के बारे में भी पुलिस को जानकारी दी है। पुलिस संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। एसपी ने बताया कि तस्कर को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Share.
Exit mobile version