कोडरमा: कोडरमा रेलवे स्टेशन पर रेलवे पुलिस बल ने 3 किलो अफीन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम दशरथ कुमार राणा है. यह चतरा के बाखरडीह थाना क्षेत्र का रहने वाला है. आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि धनबाद मुख्यालय से मिली सूचना के आधार पर प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर जांच अभियान चलाकर तस्कर को दबोचा गया. चेकिंग अभियान के दौरान नए फुट ओवरब्रिज के नीचे काले रंग के पिट्ठू बैग के साथ एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर पकड़ा गया़. पूछताछ करने पर आरोपी ने बैग में अफीम होने की बात कही़. जब बैग की तलाशी ली गई तो उसमें प्लास्टिक में छिपाकर रखे अफीम को बरामद किया गया.
टुंडला में बेचने जा रहा था अफीम
बरामद अफीम का इलेक्ट्रॉनिक मशीन से वजन किया गया तो यह 2.922 किलोग्राम निकला. बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 4 लाख रुपये बताई जा रही है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रात में किसी ट्रेन की जेनरल बोगी में बैठकर टुंडला तक जाता. वहीं इसको बेचना था. इस संबंध में जीआरपी थाना में कांड संख्या 32/24 दर्ज कर लिया गया है.