बोकारो : जिला के पेटरवार प्रखंड के चंद्रपुरा में कुहासे से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. क्षेत्र में कुहासा इतना गहरा है कि 50 फीट तक कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा है. वहीं, किसानों का कहना है कि इस तरह का कुहासा लगने से खेतों में लगे आलू, प्याज़, पत्तागोभी, फूलगोभी इत्यादी सब्जियों का काफी नुकसान होगा.
किसान दिनेश महतो ने बताया कि हमरे पांच एकड़ खेत में फसल लगे हुऐ हैं, इस तरह का कुहासा रहा तो लगभग लाखों का नुकसान होगा. वहीं, बीरबल महतो ने बताया कि इस तरह के कुहासे से लगभग अस्सी हजार का नुकसान उठाना पड़ सकता. दो चार दिन अगर इसी तरह का मौसम रहा तो हम किसान लोग सड़क पर आ जायेंगे.