रांची: बिरसा मुंडा एअरपोर्ट पर एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के स्वागत में आई भीड़ ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाएl जैसे ही ओवैसी के हवाई जहाज के एयरपोर्ट पर लैंड होने की सूचना आई वैसे ही वहां मौजूद लोगों ने पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिएl
इस घटना से थोड़ी देर के लिए एयरपोर्ट के बाहर असहज स्थिति बन गईl पार्टी के लोग और स्थानीय पुलिस भीड़ को चुप कराने लगी। हालांकि ओवैसी के बाहर निकलने का पहले लोगों को शांत करा लिया गयाl दरअसल ओवैसी बीजेपी से निलंबित देव कुमार धान की चुनावी सभा को संबोधित करने रांची पहुंचे हैंl
धान एआईएमआईएम के उम्मीदवार के रूप में मांडर से उप चुनाव लड़ रहे हैंl वहीं रांची पहुंचने के बाद ओवैसी ने 10 जून को हुई हिंसा में मारे गए दोनों युवकों के परिवार वालों से मिलने जाने वाले थे, लेकिन प्रशासन ने अनुमति नहीं दी।
एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने 10 जून को रांची में हुई हिंसा के लिए झारखंड सरकार और बीजेपी दोनों पर निशाना साधा हैl बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी ने नूपुर शर्मा पर पहले ही कार्रवाई कर दी होती तो रांची में इस तरह की घटना नहीं होतीl
राज्य सरकार को दो युवकों की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए उन्होंने कहा की जिस तरह निहत्थे युवकों को गोली मारी वह दुर्भाग्यपूर्ण हैl राज्य सरकार को पीड़ित परिवार का ध्यान रखना चाहिएl