Ranchi : आज महाशिवरात्रि का पर्व है, और इस खास दिन पर झारखंड में मौसम का मिजाज सुखद रहेगा. मौसम विभाग के अनुसार रांची और इसके आसपास के इलाकों में बुधवार यानी आज आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क रहेगा. किसी भी प्रकार की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा जारी नहीं की गई है.
आंशिक बादल रहेंगे आसमान में
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि कल 27 फरवरी को झारखंड के उत्तर पश्चिमी हिस्से में आंशिक बादल छा सकते हैं, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में आसमान साफ रहने की संभावना है. मौसम शुष्क रहेगा. 28 फरवरी को भी आंशिक बादल छाने की संभावना है, लेकिन मौसम शुष्क रहेगा.
मार्च से बढ़ेगी गर्मी
झारखंड में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. इसके बाद अगले तीन दिनों में तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. इससे ठंड की विदाई होगी और गर्मी का अहसास होने लगेगा. मौसम विभाग के अनुसार मार्च महीने से तेज धूप का पूर्वानुमान है, जिससे तपती गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है. महाशिवरात्रि के इस अवसर पर रांची और पूरे झारखंड के लोग मौसम के बदलाव का स्वागत करते हुए भगवान शिव की पूजा अर्चना में व्यस्त हैं.
Also Read : महाशिवरात्रि पर बैद्यनाथ धाम में उमड़ी भक्तों की भीड़, चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात
Also Read : कुंभ से लौट रही राज्यसभा सांसद महुआ मांझी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, आर्किड में इलाजरत
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 26 February 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : ‘मुन्ना भाई’ धराया, दूसरे के बदले लिख रहा था मैट्रिक की परीक्षा
Also Read : तीन शातिर साइबर ठग रंगेहाथ धराये, जंगल में कर रहे थे कांड