रांची : राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इस बीच शनिवार को धूप निकली. दिन में धूप निकलने से ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिली मगर आसमान साफ होते ही ठंड ने असर दिखाना शुरू कर दिया. शनिवार को राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेसि पहुंच गया. एक दिन पहले की तुलना में न्यूनतम तापमान करीब 4 डिग्री सेसि गिर गया.

डाल्टनगंज का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेसि के करीब पहुंच गया है. मौसम केंद्र का अनुमान है कि अगले एक सप्ताह तक न्यूनतम तापमान गिरा ही रहेगा. फिलहाल, ठंड से राहत की उम्मीद नहीं है. अभी मौसम शुष्क रहेगा. आसमान भी साफ रहेगा. इसको लेकर मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 24 और 25 जनवरी को राज्य के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. बता दें कि बंगाल की खाड़ी में हो रही मौसमी हलचल की वजह से झारखंड के मौसम में इस तरह का बदलाव देखा जा रहा है. इसलिए राज्य में बारिश और गरज के पूर्वानुमान है. साथ ही कई जिलों में ओलावृष्टि की भी संभवना है.

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले एक से दो दिनों तक राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने की संभावना है. वहीं, मौसम खुला होने के कारण अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है. आज अधिकतम तापमान 20 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

 

Share.
Exit mobile version