रांची: झारखंड में पहली बार देशभर के एक हजार से अधिक स्किन स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स का जुटान होगा. इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजिस्ट, वेनेरोलॉजिस्ट एंड लेप्रोलॉजिस्ट (IADVL) की ओर से 13 से 15 सितंबर तक रांची के होटल बीएनआर में ‘मिड डर्माकॉन-2024’ का आयोजन किया जाएगा. डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि तीन दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में भारत के प्रमुख डर्मेटोलॉजिस्ट एम्स दिल्ली के डॉ. सोमेश गुप्ता और डॉ. सुजय खांड़पुर, पीजीआई चंडीगढ़ के डॉ. दविंदर प्रसाद, मुंबई की डॉ. विद्या और डॉ. राजेश कुमार और बेंगलुरु के डॉ. रघुनाथ रेड्डी शामिल होंगे. इसके अलावा नेपाल, सिंगापुर और श्रीलंका के विशेषज्ञ भी इस आयोजन में भाग लेंगे. सेमिनार के दौरान स्किन से जुड़े रोग के इलाज में नई तकनीकों और नवाचारों पर कई तकनीकी सत्र आयोजित किए जाएंगे. जिसका लाभ राज्य के युवा डॉक्टर्स और मेडिकल स्टूडेंट्स को मिलेगा. डॉ वाईए लाल ने बताया कि सेमिनार का थीम “डर्मेटोलॉजिस्ट फॉर द फ्यूचर विलेज पीपल” रखा गया है. जिसका उद्देश्य राज्य के चिकित्सकों और जनता को लाभ पहुंचाना है.