Bettia (Bihar) : बिहार के पश्चिम चंपारण में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पांच वर्ष की बच्ची का कंकाल उसके घर के पास तालाब से बरामद हुआ है. बच्ची के परिवार ने बताया कि वह बीते वर्ष 15 नवंबर को घर से मेला देखने निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी. यह पूरा मामला पश्चिम चंपारण जिला अंतर्गत बेतिया के मनुआपुल थाना क्षेत्र का है.
पुलिस ने बताया कि बच्ची के कंकाल को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने यह भी कहा कि बच्ची की हत्या के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ रेप किया गया होगा. पुलिस ने मामले में उसी गांव के राजू महतो को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि राजू महतो से पूछताछ की जा रही है और उसकी निशानदेही पर ही बच्ची का कंकाल बरामद हुआ है.
इस मामले में पुलिस की लापरवाही की भी बात सामने आई है. बच्ची के परिवार ने बताया कि उन्होंने बच्ची के लापता होने की शिकायत मनुआपुल थाने में की थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद SP डॉ. शौर्य सुमन ने मनुआपुल थानाध्यक्ष नरेश कुमार को निलंबित कर दिया है.
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read : पूर्व विधायक गुलाब सिंह मुंडा का निधन, 86 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
Also Read : अचानक कौए की मौ’त से ग्रामीणों में दहशत, जांच जारी
Also Read : ठंड, कोहरा और धुंध, झारखंड में 4 दिन मौसम रहेगा कूल
Also Read : वेडिंग सीजन में सस्ता हुआ सोना, खरीदारी का ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा
Also Read : Rashifal, 19 January 2025 : मेष से मीन राशि तक जानें आज का राशिफल
Also Read : वन विभाग ने 32 कोयला खदानों को किया सील… जानिये कहां
Also Read : JSSC-CGL परीक्षा पेपर लीक मामले में हो रहे चौंकाने वाले खुलासे : बाबूलाल