Joharlive Team
रांची : रविवार को गोल्डन जिम (सिर्फ महिलाओं के लिए) के तत्वाधान में होटल पार्क प्राइम मोराबादी में स्त्री सोलह सिंगार सावन महत्त्व महोत्सव का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित विश्व हिंदू परिषद संत सुरक्षा मिशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ दिव्यानंद जी महाराज , श्रीमती निशी जयसवाल समाज सेवी एवं संत सुरक्षा मिशन मंडल की महिला झारखंड प्रदेश अध्यक्ष , ब्रह्मकुमारी राजमाता राजमती दीदी , माउंट आबू से आए ब्रह्म कुमार अमन भाई जी , गोल्डन जिम कि श्रीमती रविंद्र कौर जी , झारखंड इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के चेयरमैन श्री ऋषि प्रकाश मिश्रा जी एवं आकाशवाणी रांची के श्री सुनील यादव बादल जी ने किया । डॉ दिव्यानंद जी महाराज ने कार्यक्रम की तहे दिल से सराहना की और भविष्य में भारतीय पौराणिक धार्मिक संस्कृति को लेकर इस तरह के कार्यक्रम होता रहे की शुभकामनाएं दी उन्होंने सारे सौभाग्य पूर्ण प्रतिभागियों को देवी स्वरूप सम्मान दिया और सावन में स्त्रियों के लिए सोलह सिंगार जिसमें बिंदी (कुमकुम), सिंदूर, काजल ,मेहंदी ,शादी का जोड़ा, गजरा हरसिंगार फूल का ,मांग टीका, नाक कान बाली ,मंगलसूत्र ,बाजूबंद, चूड़ियां ,अंगूठी, कमरबंद ,बिछुआ और पायल के महत्व का आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक विश्लेषण कर कारण पर व्याख्यान दिया, साथ ही साथ ब्रह्मकुमारी राजमाता राजमती दीदी ने कार्यक्रम में आए सारे प्रतिभागियों, तकनीशियनओं, पत्रकार भाइयों बहनों, अतिथियों एवं दर्शकों को राखी बांधकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया ।कार्यक्रम के विषय में श्रीमती रविंद्र कौर जी गोल्डन जिम की ने बताया कि कुल 51 महिलाओं ने सोलह सिंगार करके भगवान शिवजी की आराधना अपने अपने मन और भाव से प्रस्तुति देकर कार्यक्रम स्थल को शिवमय बना दिया। भाग लेने वाली सौभाग्यशाली विवाहिता एवं अविवाहित स्त्रियों में इंदु कुमारी, मंजू कुमारी, कुमारी प्रियंका ,राखी वर्मा, इंदू सिंह ,पम्मी अग्रवाल ,नीतू अग्रवाल ,प्रीतम कुमारी ,प्रियंका कुमारी ,सुमेधा पांडे ,वीणा, विनीता ,राखी राणा ,मीना सिंह ,माधुरी जी ,रचना रॉय ,रानी कुमारी, रागिनी कुमारी ,इंदु सिंह ,अलका मिश्रा, जिया ,अन्नू ,भावना ,अनु सिंह, फरहा, जूही , लता जी, निंजा जी, पाखी कुमारी, रितु पांडे ,सुनीता मेहता ,साक्षी मिश्रा, सोमपा ,स्मिता सिंह, मेहंदी , पीहू इत्यादि ने भाग लिया । सारी प्रतिभागियों को देवी स्वरूप एक सा सम्मान दिया गया और अलग-अलग देवियों के रूप के नाम से नवाजा गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती रविंद्र कौर, प्रियांशु तुरियार, एमवाई के मंगला जी और रितु कुमारी ने संपूर्ण सहयोग दिया।