रामगढ़: रामगढ़ जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है. इसी क्रम में 17 मार्च को रात्रि गस्ती के दौरान रांची रोड से नई सराय रामगढ़ के बीच चलाए गए छापेमारी अभियान के दौरान 6 हाईवा, JH 24 L 2412(35 एमटी कोयला) वाहन संख्या JH 01 DP 6866 (लगभग 25 एमटी कोयला), वाहन संख्या JH02AU 4910 (लगभग 20 एमटी कोयला), JH 24 J 2280 (लगभग 20 एमटी कोयला) JH 24 H 211 2 ( लगभग 20 एमटी कोयला) एवं वाहन संख्या JH 24 J 6029 (लगभग 20 एमटी कोयला) को जप्त कर वाहन एवं खनिज को रामगढ़ थाना में रखा गया.

जिसके बाद संबंधित वाहनों के वाहन मालिक, चालक व अन्य संलिप्त के विरुद्ध रामगढ़ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. वहीं जप्त किए गए सभी 6 हाईवा एवं खनिज के विरुद्ध नियमानुसार राज्यसात की कार्रवाई हेतु जिला खनन पदाधिकारी के द्वारा उपायुक्त के न्यायालय में अनुशंसा कर दी गई है.

ये भी पढ़ें: इलेक्शन कमीशन की बड़ी कार्रवाई, पश्चिम बंगाल के डीजीपी व बीएमसी के कमिश्नर हटाए जाएंगे  

ये भी पढ़ें: रांची का बदला मौसम का मिजाज, गर्जन के साथ तेज बारिश, लुढ़का पारा

ये भी पढ़ें: नामकुम में पेट्रोल पंप के संचालक से लाखों की छिनतई, जांच में जुटी पुलिस

Share.
Exit mobile version