हजारीबाग: अदाणी फाउंडेशन के गोंदुलपारा खनन परियोजना के तहत संचालित कोचिंग सेंटर से झारखंड उत्पाद सिपाही नियुक्ति परीक्षा में छह छात्रों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण कर सफलता प्राप्त की है. ये छात्र गोंदलपुरा और आसपास के इलाकों से आते हैं. अदाणी फाउंडेशन द्वारा युवाओं को अग्निवीर, पारा मिलिट्री और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कराती है. शारीरिक दक्षता परीक्षा पास करने के बाद, इन छात्रों को अब लिखित परीक्षा के लिए अदाणी फाउंडेशन के कोचिंग सेंटर में तैयारी कराई जाएगी. इसके अलावा 6 अन्य लड़कियों ने भी शारीरिक दक्षता परीक्षा पास की है और उन्होंने लिखित परीक्षा के लिए अदाणी फाउंडेशन से कोचिंग लेने की इच्छा जताई है. कुल मिलाकर अदाणी फाउंडेशन के कोचिंग क्लास से 12 अभ्यर्थी अब लिखित परीक्षा में शामिल होंगे.
पिछले दिनों इसी प्रशिक्षण केंद्र से अग्निवीर की लिखित परीक्षा में सफल छात्रों को अदाणी फाउंडेशन द्वारा सम्मानित भी किया गया था. अदाणी फाउंडेशन ने बड़कागांव प्रखंड में युवाओं को निःशुल्क शिक्षा और शारीरिक प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की है. इसके अंतर्गत गणित, तर्कबुद्धि, हिंदी और सामान्य ज्ञान पर ध्यान केंद्रित किया जाता है. इसके अलावा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कक्षाओं में मॉक टेस्ट भी लिए जाते हैं. शारीरिक प्रशिक्षण के दौरान छात्रों के पोषण का भी ख्याल रखा जाता है. अदाणी फाउंडेशन की सामाजिक पहल में ग्रामीण इलाकों में मुफ्त मेडिकल कैम्प और नेत्र जांच शिविर भी लगाए जा रहे हैं. ग्रामीणों को आवश्यक दवाइयां और चश्मे भी प्रदान किए जाते हैं. हरली हाई स्कूल में विज्ञान और गणित के शिक्षक नियुक्त किए गए हैं ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके.
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.