New Delhi : पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शनिवार को एक बड़ा हादसा हुआ. जब एक निर्माणाधीन छह मंजिला इमारत अचानक ढह गई. इस दर्दनाक हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है.
धूल भरी आंधी बनी हादसे की वजह
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विनीत कुमार ने कहा कि हादसा शाम करीब सात बजे हुआ. उस समय इलाके में तेज धूल भरी आंधी चल रही थी, जो इस दुर्घटना का प्रमुख कारण मानी जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरने वाली इमारत का निर्माण कार्य अभी चल ही रहा था.
#WATCH | Latest visuals from the Mustafabad area of Delhi, where several people are feared trapped after a building collapsed today, early morning. Rescue operations underway. pic.twitter.com/X2sOUP9QLR
— ANI (@ANI) April 19, 2025
राहत और बचाव कार्य जारी
घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और दिल्ली अग्निशमन सेवा की टीमें मौके पर पहुंच गईं. डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि सुबह करीब 2:50 बजे मलबे में दबे लोगों की मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य में तेजी लाई गई. अब तक 10 लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और बचावकर्मी मलबे को हटाने में लगे हैं ताकि बाकी फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके.
CCTV में कैद हुई घटना
एक स्थानीय व्यक्ति के CCTV कैमरे में इमारत गिरने की पूरी घटना कैद हो गई है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोग इस भयावह हादसे की गंभीरता का अंदाजा लगा रहे हैं.
पिछले हफ्ते भी हुई थी ऐसी ही घटना
दिल्ली में यह पहली बार नहीं हुआ है. पिछले सप्ताह मधु विहार पुलिस थाने के पास भी एक निर्माणाधीन इमारत धूल भरी आंधी के कारण ढह गई थी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो लोग घायल हुए थे.
Also Read : जमशेदपुर में विकास सिंह पर अंधाधुंध फा’यरिंग, जांच में जुटी पुलिस..