East Singhbhum/Jamshedpur : पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) में बुधवार तड़के भीषण आग लग गयी। इस आगलगी में छह फुटपाथ दुकानें जलकर राख हो गईं। मामला जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र स्थित एलबीएसएम कॉलेज के पास का है। मिली जानकारी के अनुसार इन दुकानों में फल, सब्जियां और जूते-चप्पल की दुकानें शामिल थीं।
आग लगने की सूचना मिलते ही दुकानदार मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उनकी दुकानों का सामान पूरी तरह स्वाहा हो चुका था। फिलहाल, इस आग से हुए नुकसान का सही आकलन नहीं हो सका है, लेकिन दुकानदारों का कहना है कि उनकी पूरी आजीविका इसी दुकान पर निर्भर थी, जो अब पूरी तरह बर्बाद हो गई है। इससे वे आर्थिक और मानसिक रूप से गहरे संकट में आ गए हैं।
प्रभावित दुकानदारों ने फिर से अपनी दुकानों को खड़ा करने की तैयारी शुरू कर दी है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आग दुर्घटनावश लगी या किसी ने जानबूझकर लगाई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Also Read : GT vs RR : अहमदाबाद में होगा गुजरात और राजस्थान का रोमांचक मुकाबला, जानें पिच रिपोर्ट
Also Read : RBI ने 0.25 फीसदी घटाया रेपो रेट, लोन की ब्याज दर हो सकती है सस्ती!
Also Read : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट ने जारी किया नया टाइम टेबल, इन शहरों के लिए 3 फ्लाइटें बंद
Also Read : राजधानी में इस दिन धूमधाम से मनाई जाएगी हनुमान जयंती
Also Read : बिहार NH पर हुए भीषण हादसे में तीन की मौ’त
Also Read : राज्य पुलिस सेवा नियमावली में संशोधन, अनुशंसा के बाद होगा लागू
Also Read : क्यों विवादों में घिरी है फिल्म “फुले”…. जानें पूरा मामला
Also Read : आसमान से बरपा कहर और देखते ही देखते चली गई चार लोगों की जान
Also Read : JHARKHAND में औपचारिकता बनकर रह गयी है टेंडर प्रक्रिया : बाबूलाल