शिमला : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के 6 बागी नेता और 3 अन्य नेता आज दोपहर 12 बजे के बाद बीजेपी में शामिल होंगे. दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में सभी नेताओं को बीजेपी में शामिल कराया जाएगा. गौरतलब है कि राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के बागी नेताओं द्वारा क्रॉस वोटिंग करने के बाद से ही इन नेताओं के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. गुरुवार को इन 6 बागियों और 3 निर्दलीयों ने दिल्ली में जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.
आपको बता दें कि शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया. ये तीनों नेता भी आज बीजेपी में शामिल होंगे. कल आशीष शर्मा, होशियार सिंह और केएल ठाकुर ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. जिसके बाद तीनों नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गए. वहीं, नेता प्रतिपक्ष और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर भी शुक्रवार को ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए थे.
ये भी पढ़ें : बिहार बोर्ड 12th का रिजल्ट आज, यहां से करें चेक, पढ़ें ताजा अपडेट
ये भी पढ़ें : महुआ मोइत्रा के कई ठिकानों पर CBI की छापेमारी, कैश फॉर क्वेरी से जुड़ा है मामला
ये भी पढ़ें : ‘आप’ का आज बड़ा विरोध प्रदर्शन, कल फूकेंगे PM का पुतला