Joharlive Team
चतरा। जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र में हार्डवेयर दुकान में आग लगने से छह लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।
पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सीलदाहा बाजार स्थित हार्डवेयर दुकान का संचालक कलीमुद्दीन खान सोमवार की रात 10 बजे दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। इसके बाद करीब बारह बजे दुकान में अचानक आग लग गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दुकान संचालक ने ग्रामीणों के सहयोग से जेसीबी के माध्यम से दुकान का शटर तोड़कर आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
सूत्रों ने बताया कि इसके बाद संचालक ने घटना की सूचना प्रतापपुर थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद सुबह आग पर काबू पाया। इस घटना में दुकान में रखी करीब छह लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी।