हजारीबाग : इचाक थाना क्षेत्र के हजारीबाग नेशनल पार्क के समीप लोटवा डैम में इंटर में पढ़ने वाले छह बच्चे डूब गए हैं. जिसमें से पांच का शव बरमाद कर लिया गया है. जबकि एक की तलाश जारी है. घटना की सूचना मिलते ही इचाक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है. बताया जा रहा है कि सभी बच्चे हजारीबाग शहर से लोटिया डैम घूमने आये थे और डैम में नहाने के लिए उतरे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. डूबने वालों में रजनीश पांडे, सुमीत कुमार, मयंक सिंह, प्रवीण गोप, ईशान सिंह और एक अन्य शामिल है.
मुख्यमंत्री ने जताया दुःख
लोटवा डैम में छह बच्चों के डूबने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुःख जताया है. उन्होंने अपनी भावनाओं को सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर व्यक्त किया और कहा कि लोटवा डैम में छह बच्चों के डूबने की दुःखद खबर से मन व्यथित है. जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है. परमात्मा, हादसे से मरने वाले बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट खड़ी सहन करने की शक्ति दे.
इसे भी पढ़ें: LGBT समुदाय को लगा झटका, सुप्रीम कोर्ट का समलैंगिक विवाह को मंजूरी देने से इनकार