किशनगंज। सदर पुलिस ने फरिंगोला चेकपोस्ट में चेकिंग के दौरान एक कार से यूएई करेंसी, 37 लाख रुपये भारतीय नोट व शराब की दो बोतल गुरुवार की देर रात बरामद किया है। इसके साथ पुलिस ने छह लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जिसमें दो व्यक्ति भारत और दुबई में होटल के कारोबारी है। इसके अलावे दुबई का गोल्डन कार्ड भी बरामद किया है। पुलिस ने डब्लूबी 20 बीडी033 नंबर की कार भी जब्त किया है। जब्त रुपये बंगाल के सिलीगुड़ी से कोलकाता ले जाया जा रहा था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि किशनगंज के रास्ते गोल्ड की तस्करी की जाने वाली है। सूचना मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई। बंगाल से सटे फरिंगोला और रामपुर चेक पोस्ट पर चेकिंग अभियान चलाया गया। एसडीपीओ गौतम कुमार, इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, अवर निरीक्षक कुणाल कुमार पुलिस टीम के साथ फरिंगोला चेक पोस्ट पहुंचे और चेकिंग शुरू की गई। तभी एक ब्लैक कलर के कार को रुकवाया गया। कार् की तलाशी के दौरान विदेशी करेंसी औश्र भारतीय रूपये बरामद किया गया।सभी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी राजन कुमार भी सदर थाना पहुंचे। पूछताछ जारी।